हिन्दुओं का धार्मिक रंग भगवा क्यों है ?
हिन्दू का धार्मिक रंग भगवा है क्योंकि भगवा रंग ज्ञान का प्रतीक है ! यह अग्नि का भी प्रतीक है !
जैसे अग्नि के प्रदीप्त होते ही अंधकार का नाश होता है और प्रकाश का आगमन वैसे ही भगवा इस बात का द्योतक है कि ज्ञान रुपी अग्नि में अज्ञानता का नाश हो जाता है !
हिन्दू धर्म में अग्नि को आत्म ज्ञान का रूप माना गया है ! भगवा के रंग में सूर्य, मंगल और बृहस्पति के रंगों को समाहित माना गया है !
और माना गया है कि ज्ञान की तृष्णा मंगल से, ज्ञान से सत्य कि प्राप्ति सूर्य से और ज्ञान की स्वयं प्राप्ति बृहस्पति से है यह सन्देश है भगवा के रंग में!
भगवा रंग योग की अग्नि में पकने का भी सूचक है। यानी अगर कोई व्यक्ति परिपक्वता और समझदारी के एक खास स्तर तक पहुंच गया है भगवा रंग एक नई शुरुआत और परिपक्वता का सूचक है।
यह रंग आपके आभामंडल और आज्ञा चक्र से भी जुड़ा है, यह ज्ञान का भी सूचक है और यह भी बताता है कि इस इंसान ने जीवन के प्रति एक नई दृष्टि विकसित कर ली है।
जैसे अग्नि के प्रदीप्त होते ही अंधकार का नाश होता है और प्रकाश का आगमन वैसे ही भगवा इस बात का द्योतक है कि ज्ञान रुपी अग्नि में अज्ञानता का नाश हो जाता है !
हिन्दू धर्म में अग्नि को आत्म ज्ञान का रूप माना गया है ! भगवा के रंग में सूर्य, मंगल और बृहस्पति के रंगों को समाहित माना गया है !
और माना गया है कि ज्ञान की तृष्णा मंगल से, ज्ञान से सत्य कि प्राप्ति सूर्य से और ज्ञान की स्वयं प्राप्ति बृहस्पति से है यह सन्देश है भगवा के रंग में!
भगवा रंग योग की अग्नि में पकने का भी सूचक है। यानी अगर कोई व्यक्ति परिपक्वता और समझदारी के एक खास स्तर तक पहुंच गया है भगवा रंग एक नई शुरुआत और परिपक्वता का सूचक है।
यह रंग आपके आभामंडल और आज्ञा चक्र से भी जुड़ा है, यह ज्ञान का भी सूचक है और यह भी बताता है कि इस इंसान ने जीवन के प्रति एक नई दृष्टि विकसित कर ली है।
साभार-योगेश मिश्र (वकील एंव ज्योतिष शोधकर्ता )
_____________________________________________________
नीचे दिये गए LINK पर आप अन्य महत्वपूर्ण लेख पढ़ सकते है
_____________________________________________________
नीचे दिये गए LINK पर आप अन्य महत्वपूर्ण लेख पढ़ सकते है
No comments:
Post a Comment